अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के मिल्कीपुर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की वजह सड़क पर खड़ी बस को माना जा रहा है, जिससे अचानक ब्रेक लगने के कारण कार ने नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा से जा टकराई।
मिल्कीपुर क्षेत्र के डीली गिरधर निवासी रामराज अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए ई-रिक्शा चलाते थे। गुरुवार दोपहर को वह मिचकुरही गांव से सवारी लेकर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव जा रहे थे। जैसे ही वह अयोध्या-रायबरेली हाईवे से मिल्कीपुर बाजार होते हुए कुमारगंज की ओर मुड़े और कुछ ही दूरी तय की, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों समेत ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी मिल्कीपुर भेजा। वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रामराज, फिजा बानो, सबीना बानो और अख्तर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल बाकी लोगों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के अहिल्या नगर और कर्जत से आए कुछ श्रद्धालु भी इस दुर्घटना के समय वहीं मौजूद थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़ी बस की वजह से यह हादसा हुआ, क्योंकि इससे सड़क संकरी हो गई थी और अचानक से सामने आने पर हादसा हुआ।
ई-रिक्शा चालक की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया। रामराज अपने पीछे पत्नी शिवपती और तीन बच्चों—सौरभ (14), संगम और प्राची (12)—को छोड़ गए हैं। खास बात यह है कि उनके परिवार में गुरुवार को प्रीतिभोज का कार्यक्रम था, क्योंकि उनके भाई मंशाराम की शादी बीते मंगलवार को हुई थी। लेकिन यह हादसा उनके घर के लिए गहरे दुख का कारण बन गया। पुलिस ने कार, बस और ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।